इस्लामपुरनालंदाफीचर्डशिक्षाहिलसा

कस्तूरी बिगहा प्राथमिक विद्यालय में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण रिपोर्टर)। इस्लामपुर प्रखंड के ढेकवाहा पंचायत के कस्तूरी बिगहा प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो जाने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।A major accident could happen at Kasturi Bigha Primary School at any time 1

स्कूल में पदास्थापित सहायक शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि विधालय का एक वरामद समेत दो कमरा बना है। जिस कमरा मे पंचम वर्ग तक के स्कूली छात्रों को पठन पाठन का कार्य होता है। छत की प्लास्टर टूटकर गिरता है। जमीन का पर्स भी खराव है। बरसात के समय में छत से पानी टपकता है। कमरा की हालत जर्जर रहने से अप्रिय घटना घटने की आशंका बना रहता है।A major accident could happen at Kasturi Bigha Primary School at any time 2

उन्होंने बताया कि पानी पीने के लिए एक चापाकल है और एक शौचालय बना है। इतना ही नही स्कूल के परिसर का घेरावंदी नही रहने से परिसर मे गंदगी पसरा रहता है। मवेशी विचरन करते रहते है। जिससे भी स्कूली छात्रों को दिक्कत होता है। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षको की संख्या 4 और स्कूली छात्रों की संख्या 85 है।A major accident could happen at Kasturi Bigha Primary School at any time

इधर ग्रामीण सह समाजसेवी धर्मेंद्र चौहान आदि ने वताया कि इस स्कूल में किसी तरह छात्र शिक्षा ग्रहण करते है। उन्होंने विभाग से स्कुल को बनवाने की मांग की है। ताकि स्कूली बच्चो के साथ जर्जर भवन कारण होने वाली अप्रिय घटनाओं पर विराम लग सके।A major accident could happen at Kasturi Bigha Primary School at any time 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!