Home पुलिस पेट्रोल छिड़क कर दवा दुकान में लगाई आग, लाइव CCTV फुटेज वायरल

पेट्रोल छिड़क कर दवा दुकान में लगाई आग, लाइव CCTV फुटेज वायरल

A medicine shop was set on fire by sprinkling petrol, CCTV went viral, police became paralysed
A medicine shop was set on fire by sprinkling petrol, CCTV went viral, police became paralysed

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बदमाशों ने 14 मार्च की रात को बिहारशरीफ नगर के कागजी मोहल्ले में स्थित एक दवा दुकान को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात लगभग 1:30 बजे दो अज्ञात लड़के दुकान के शटर पर पेट्रोल छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ ही पलों में आग भड़का देते हैं।

सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर छोटी पहाड़ी के निवासी दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी कागजी मोहल्ले में अनुभव मेदवा दुकान स्थित है। जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई।

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने डायल-112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी और दुकान के बगल से पेट्रोल की एक बोतल भी बरामद हुई है। दुर्भाग्य से घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सुरेंद्र ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परंतु पुलिस अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है। इस बात से स्थानीय लोग भी नाराज हैं और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

हालांकि नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version