बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बदमाशों ने 14 मार्च की रात को बिहारशरीफ नगर के कागजी मोहल्ले में स्थित एक दवा दुकान को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात लगभग 1:30 बजे दो अज्ञात लड़के दुकान के शटर पर पेट्रोल छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ ही पलों में आग भड़का देते हैं।
सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर छोटी पहाड़ी के निवासी दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी कागजी मोहल्ले में अनुभव मेदवा दुकान स्थित है। जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई।
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने डायल-112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी और दुकान के बगल से पेट्रोल की एक बोतल भी बरामद हुई है। दुर्भाग्य से घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सुरेंद्र ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परंतु पुलिस अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है। इस बात से स्थानीय लोग भी नाराज हैं और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
हालांकि नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
- अब खुद बेटा निशांत को लांच करने की कसमसाहट में उलझे नीतीश कुमार !
- अब बिहारशरीफ नगर को जाम से मुक्ति दिलाएगी 6.2 किमी लंबी यह सड़क
- चंडी प्रखंड प्रमुख पर हमला, घर में घुसकर मारपीट, चेन-मंगलसूत्र भी छीने, कई परिजन जख्मी
- Karayparsurai: यादव के 2 पक्ष में भीषण गोलीबारी, 2 पासवान जख्मी
- बिहार दिवस समारोह ने पकड़ी रफ्तार, श्रम कल्याण मैदान बनेगा मुख्य आकर्षण