बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। बिंद थाना क्षेत्र के उतरथू गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि जख्मी युवक दरियापुर निवासी अरुण बिंद बताया जाता है।
प्रत्यक्ष प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर रहुई से बिंद की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान उतरथू गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ से सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को इलाज के बाद चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया।
बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है।
- पॉल्ट्रीफार्म को बंद करने के प्रतिशोध में मारपीट, महिला समेत पांच जख्मी
- 8 दिनों बाद भी बस मालिक पुत्र का नहीं मिला सुराग, बिहार थाना में अपहरण का मामला है दर्ज