Home अपराध 8 दिनों बाद भी बस मालिक पुत्र का नहीं मिला सुराग, बिहार...

8 दिनों बाद भी बस मालिक पुत्र का नहीं मिला सुराग, बिहार थाना में अपहरण का मामला है दर्ज

0

बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। बिहार थाना इलाके के गढ़पर निवासी बस मालिक अंजय कुमार का 21 वर्षीय पुत्र आकर्ष कुमार पिछले 1 जून से लापता है। 8 दिनों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।

इस संबध में नगर थाना में 1 जून को लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है । पिता अंजय कुमार और मां बबली कुमारी का आरोप है कि पुलिस उनके बच्चे को खोज बीन करने में सही से सहयोग नहीं कर रहा है।

उन्होंने बताया कि 1 जून को उनका पुत्र अपने दोस्त के साथ परीक्षा देने पटना गया था। उसके बाद से वह नहीं लौटा काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तब थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।

हालांकि पुलिस दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दोस्त कभी साथ नहीं रहने तो कभी गंगा नदी में छलांग लगाने की बात कह रहा है। जबकि पटना में सीसीटीवी फुटेज में दोनो एक साथ देखा गया है।

उनका मानना है कि पुलिस अगर उसके दोस्त से सख्ती से पूछताछ करे तो सच्चाई सामने आ जाएगा।

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक आत्महत्या कर लिया है। अनुसंधान अभी जारी हैं। दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version