Home नालंदा नूरसराय स्टेट हाईवे 78 पर अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार...

नूरसराय स्टेट हाईवे 78 पर अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र के मुज्जफरपुर गांव के स्टेट हाई वे 78 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त अंशु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज बिहार शरीफ में निजी अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि उनके गांव में बर्थडे पार्टी थी। उसी में अपने अंशु कुमार को रिसीव करने स्टेट हाई वे पर रिसीव करने गए थे। लौटने के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेट हाईवे 78 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version