बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के लिए स्कूलों में केंद्र खुलवाए गए हैं। प्रधानाध्यापक अपने स्कूल पोषक क्षेत्र में बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को पहले चिन्हित करेंगे। फिर उनका आधार कार्ड बनवाएंगे। जिन बच्चों के अब तक आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें खोजने का दायित्व शिक्षकों की होगी।
इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रभारी हेडमास्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आधार केंद्र के ऑपरेटर को भी इसमें सहयोग करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि बच्चों को शिक्षा विभाग कि किसी भी योजना के लाभ के लिए ई शिक्षा पोर्टल पर उनकी प्रोफाइल इंट्री आवश्यक है। विभाग ने अब आधार नंबर के साथ बच्चों की इंट्री पोर्टल पर करने को कहा है।
पोर्टल पर आधार नंबर के साथ बच्चों की एंट्री होने के बाद फर्जी बच्चों की संख्या में कमी आएगी। तब उचित लाभुकों को सभी सरकारी योजनाओं का बड़ा लाभ मिल सकेगा।
शिक्षा विभाग के अनुसार ई शिक्षा पोर्टल पर जो डाटा अपलोड होगा। वह बिना आधार नम्बर के अपलोड नहीं किया जाएगा। स्कूलों में कार्ड है या नहीं। इसकी जांच की जानी है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें चिन्हित कर उन सभी का आधार कार्ड बनाया जाना है।
इसके अलावा आधार केंद्र वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक अपने पोषक क्षेत्र के स्कूलों को टैग कर उसका रोस्टर तैयार करेंगे। ताकि स्कूलों में आधार कार्ड बनाए जाने की तिथि का रोस्टर तैयार किया जा सके। आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
अगर किसी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के कारण आधार कार्ड नहीं बना है और उसकी इंट्री ई शिक्षा पोर्टल पर नहीं हो पाई है, तो उस स्कूल के हेडमास्टर और वर्ग शिक्षक जिम्मेदार होंगे।
सरकारी विद्यालयों का अब सुबह छह बजे से: जिले के सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य एवं मिशन दक्ष की क्लास बंद कर दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने दी और बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकगण सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मौजूद रहेंगे।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा