बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों को बेहतर पठन- पाठन के लिए एफएलएन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बार जिले के कुल 520 शिक्षकों को दो अलग-अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजा गया है।
नालंदा जिले के तीन प्रखंडों अस्थावां, बेन तथा बिहारशरीफ प्रखंडों के कुल 240 शिक्षकों को सीटीई बाढ़ प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।
इसी तरह नगरनौसा, परबलपुर, प्रकार करायपरसुराय तथा कतरीसराय प्रखंडों के कुल 280 शिक्षकों को पीटीईसी महेन्द्र प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों के दौरान भी जिले के लगभग दो हजार से अधिक शिक्षकों को एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया है।
शिक्षकों का यह छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 8 जून तक चलेगा। सभी चयनित शिक्षक 2 जून को ही अपने-अपने निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर योगदान कर चुके हैं।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा