Home एकंगरसराय एकंगरसराय रेलवे स्टेशन परिसर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

एकंगरसराय रेलवे स्टेशन परिसर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

Ekangasarai railway station
Administration's bulldozer runs on encroachment in Ekangasarai railway station premises

एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। भारतीय रेलवे विभाग की शिकायत पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन परिसर को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे, राजगीर के द्वारा कुछ दिन पूर्व ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया था कि रेलवे प्रांगण में जो भी लोग अतिक्रमण किये हुए हैं, वे लोग 18 सितम्बर 24 तक अतिक्रमण से मुक्त कर दें। अन्यथा 19 एवं 20 सितम्बर 24 दो दिन एक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा।

उसके बाद आज करीब सुबह करीब आठ बजे से पूर्व मध्य रेलवे, राजगीर के अधिकारियों एवं काफी संख्या में मौजूद रेलवे पुलिस बल ने दो बुलडोजर के साथ एकंगरसराय रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे। जिसे देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। लोग आनन फानन में अपने-अपने दुकान में रखा सामान को हटाने लगे।

रेलवे परिसर में कई दशक वे पक्का मकान एवं दुकान बना अतिक्रमण कर रखा था। कई लोगों द्वारा रेलवे प्रांगण में अतिक्रमण कर दुकान बनाकर किराया पर लगा दिया गया था। जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं रेलवे परिसर में जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version