Home गाँव जेवार पत्नी की गला घोंट हत्या कर शव को नदी में फेंका, हत्यारोपी...

पत्नी की गला घोंट हत्या कर शव को नदी में फेंका, हत्यारोपी पति गिरफ्तार, बहन की ननद से की थी दूसरी शादी

0

चंडी (नालंदा दर्पण )। चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव अवस्थित मुहाने नदी छठ घाट से एक विवाहिता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसकी पहचान राजन बिगहा गांव निवासी कपिल केवट की दूसरी पत्नी 20 वर्षीया राधा देवी के रूप में की गई।

विवाहिता के परिजन ने राधा की मौत को लेकर उसके पति एवं ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के मुताबिक आरोपी ने एक साल पहले पहली शादी की बात छिपाकर बहन की ननद से प्रेम विवाह रचाया था।

छबिलापुर थाना क्षेत्र के बेलदारी खरजमा गांव निवासी मृतका के पिता योगेंद्र केवट के अनुसार कपिल ने अपनी पहली शादी की बात छिपा उनकी पुत्री को प्रेम जाल में फांस उससे शादी रचा ली।

शादी के बाद उनलोगों को पता चला कि दामाद तीन बच्चों का पिता है। शादी के कुछ माह बाद से दामाद व अन्य परिवार दहेज की मांग करने लगा।

मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। दो दिन पहले दुपट्‌टा से गला घोंट उनकी बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया।

इस वारदात के बाद बदमाश पुलिस को गुमराह करने की मंशा से थाने में पत्नी के घर से भागने की शिकायत कर दी। ग्रामीणों से नदी से लाश मिलने की खबर मायके के परिजन को लगी।

इधऱ चंडी पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर खिलाफ प्रथामिकी दर्ज कर हत्यारोपी पति को पति को गिरफ्तार कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजन के हवाले कर मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…

सावधान! चंडी इलाके में यूं सक्रिय हैं पटना इलाके के चोर-उच्चके, सतर्क रहें

अब ‘बिहारी बाबू’ के पूर्वजों के पैतृक पंचायत सरथा का हरनौत में यूं हुआ विलय

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version