Home नालंदा भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

नालंदा दर्पण डेस्क। इन दिनों समूचे नालंदा जिले में भीषण गर्मी से लोगों का जनजीवन बदहाल हो गया है। स्कूली बच्चे और शिक्षक भी इससे अछूते नहीं हैं। राजगीर प्रखंड के एक विद्यालय के दो छात्र और दूसरी विद्यालय की एक शिक्षिका के गर्मी से व्याकुल होकर मूर्छित होने की खबर है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो छात्र चौथी कक्षा के छात्र नीमापुर निवासी सूरज कुमार और पांचवीं कक्षा की छात्रा महुअल्ला गांव निवासी पूजा कुमारी अपनी कक्षा में ही भीषण गर्मी के कारण मूर्छित होकर गिर पड़े।

इस घटना से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। क्लास ले रहे शिक्षकों द्वारा उसके चेहरे पर पानी छिड़कर होश में लाया गया। बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। दोनों छात्रों को होश में आने के बाद उनके अभिभावक अपने साथ घर ले गए।

इसी तरह उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनौसा में एक शिक्षिका अपने वर्ग कक्ष में ही मूर्च्छित हो गयी। इस घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गयी। इस विद्यालय की यह दूसरी घटना है। विद्यालय के सभी शिक्षक मूर्च्छित शिक्षिका के सहयोग में दौड़ पड़े।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बीआरसी व्हाट्सएप ग्रुप पर घटना को शेयर किया गया और सहयोग व मार्गदर्शन की गुहार लगाई गई।

इस संबंध में बीआरपी ने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनौसा में अंग्रेजी विषय की बीपीएससी शिक्षिका मेहर नाज पढ़ाते समय अचानक तबियत खराब हो गयी। शरीर के बायें अंग और पेट में भयंकर दर्द होने के कारण वह मूर्छित हालात में पेट पकड़कर क्लास में ही बैठ गयी।

रसोईया और शिक्षिकाओं द्वारा उन्हें कार्यालय कक्ष में लाकर प्रारंभिक उपचार किया गया। दर्द की गोलियां खिलाई गयी। प्रधानाध्यापक द्वारा अस्वस्थ शिक्षिका के पति को फोन से घटना की जानकारी दी गयी। मेहर नाज हजारीबाग जिले की रहने वाली है।

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष

शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज

पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति

नालंदा में 25 मई तक सीमा रानी करेगी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version