इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के हनुमानगंज मुहल्ला कोयरी टोला स्थित प्राचीन देवी स्थान मंदिर में लोगो के सहयोग से असाढ़ी ग्राम देवता पूजा के साथ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन से भक्तिमय वातावरण का महौल बन गया है।
मंदिर पुजारी दुर्गा पांडेय ने बताया कि इसके पूर्व कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया। वुद्घदेवनगर सूर्य सरोवर से कलश में जलभरी कर पांच कलश के साथ नगर का भ्रमण करते हुए देवी स्थान पहुंची। जहा पर कलश रख दिया गया। इसके बाद 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। अखंड कीर्तन समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस जगह पर अखंड का आयोजन होता है। उस गांव के लोगों में सुख शांती का प्राप्ति होता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेम कुशवाहा, राजेश मौर्य, रामकुवेर मौर्य, रंजीत मौर्य, संदीप मौर्य, रामजी मौर्य, सुरेंद्र केशरी, विकास मौर्य, विटू सोनी, योगेन्द्र मौर्य, राजू मौर्य, रौशन मौर्य, अंकीत मौर्य, टोनी मौर्य, गणेश मौर्य, कुंदन मौर्य, पप्पू मौर्य, रामवली महतो, अरुण मौर्य, चंदन मौर्य, दीपक मौर्य, कारू मौर्य, शशी मौर्य, धर्मेंद्र मौर्य लगे हुए हैं।