29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    बस चालक ने युवक को बाइक समेत आधा किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

    बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सोहडीह मोहल्ले के समीप बस में बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटा चला गया।

    Bus driver dragged the young man along with the bike for half a kilometer painful death 2मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विलास पासवान के 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार के रूप में की गई। डायल 112 की गाड़ी जख्मी हालत में युवक को लेकर बिहार शरीफ सदर पहुँची। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना मिलने के उपरांत परिजन सदर अस्पताल पहुँचे।  इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ लेकर सड़क जाम करने घटनास्थल 17 नंबर के समीप पहुँच गए। जहां शव को सड़क पर रखकर मुआवजे एवं कार्यवाही को लेकर जाम लगा दिया।

    जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अंजन दत्ता एवं सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुँचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दे जाम छुड़ाया।

    Bus driver dragged the young man along with the bike for half a kilometer painful death 3अनूप कुमार के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव मौसी के घर जा रहा था।

    बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि तत्काल 2