Home नालंदा गजब ! इस स्कूल में छात्र-छात्राएं अंडा भात तो शिक्षक खाते मिले...

गजब ! इस स्कूल में छात्र-छात्राएं अंडा भात तो शिक्षक खाते मिले मुर्गा

0

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत मध्य स्कूल इतासंग में एक बड़ा रोचक मामला सामने आया है।

खबर के मुताबिक मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ अनिल कुमार जब निरीक्षण के लिए उक्त स्कूल में पहुंचे तो किचन में एक तरफ बच्चों के लिए अंडा भात पकाया गया था, जबकि दूसरी तरफ शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक मिलजुल कर मुर्गा चावल पका रहे थे। स्कूल की यह स्थिति देखकर डीपीओ हैरान रह गए।

डीपीओ ने स्कूल के किचन में अलग से मुर्गा चावल बनाए जाने का कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक भोला पासवान कोई जवाब नहीं दे सके।

इस संबंध में डीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल में अलग से मुर्गा चावल पका कर खाना किसी प्रकार से उचित नहीं है। अत्यधिक ठंड के कारण विद्यालयों में बच्चों को सप्ताह में 5 दिन अंडा चावल खिलाने का अवश्यक निर्देश दिया गया था। यहां तो शिक्षक और प्रधानाध्यापक भी अपने लिए मुर्गा भात का इंतजाम करते हुए देखे गए।

उन्होंने बताया कि जब वह किचन में पहुंचे तो शिक्षक जल्दी से मुर्गा पकाने वाले बर्तन को ढंक दिया। जब ढक्कन को हटाया गया तो उस बर्तन में मुर्गा का मांस पकाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की इस मनमाने पूर्ण रवैये को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक भोला पासवान तथा सहयोगी शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मध्य स्कूल इतासंग के प्रधानाध्यापक अनिल पासवान का रिकॉर्ड खराब रहा है। कोरोना काल में भी उन पर बच्चों के बीच वितरित किए जाने वाले चावल का घोटाला करने का आरोप लगा था। तब तात्कालिक प्रभारी जिला पदाधिकारी नौशाद आलम के द्वारा मामले की जांच कराई गई थी। सच्चाई उजागर होने के बाद श्री पासवान लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक निलंबित रहे थे और उनका वेतन भी बंद किया गया था। एक बार फिर वह अपने मुर्गा भात के कारनामे से सुर्खियों में आ गए हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_0LXaUKeSmk[/embedyt]

डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डीडीसी की जांच में हुआ बड़ा जघन्य खुलासा

कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

नालंदा डीएम ने 23 जनवरी तक के लिए बढ़ाई स्कूलों में छुट्टी

error: Content is protected !!
Exit mobile version