Home खोज-खबर Amazing: ट्रक से 100 KM यूं सफर कर पहुंचा अजगर बना चर्चा...

Amazing: ट्रक से 100 KM यूं सफर कर पहुंचा अजगर बना चर्चा का विषय

0
Amazing: Python became the topic of discussion after travelling 100 KM in a truck
Amazing: Python became the topic of discussion after travelling 100 KM in a truck

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नरकटियागंज जिला अंतर्गत महुआवा गांव में एक अजीब (Amazing) और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक विशाल अजगर ट्रक के इंजन में फंसकर लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा तय कर कुशीनगर से वहां पहुंच गया। अजगर को ट्रक के इंजन में फंसा देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और समझ नहीं पा रहे थे कि यह अजगर आखिर कैसे वहां पहुंचा।

ट्रक चालक की चौंकाने वाली जानकारीः ट्रक चालक ने बताया कि महुआवा के एकडेरवा क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए कुशीनगर से मेटल पत्थर ट्रक द्वारा लाया जा रहा था। यह अजगर संभवतः कुशीनगर में ही ट्रक के नीचे किसी तरह छिप गया था और फिर बिना किसी को पता चले 100 किलोमीटर का सफर तय कर लिया। जब ट्रक नरकटियागंज के महुआवा गांव पहुंचा और इंजन की जांच की गई तो वहां अजगर फंसा हुआ मिला।

रेस्क्यू टीम का पहुंचना और अजगर को सुरक्षित निकालनाः अजगर को देखकर तुरंत ही रामनगर वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बड़ी सावधानी से अजगर को ट्रक के इंजन से बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गांव के लोग भी उत्सुकता से तमाशा देखने के लिए इकट्ठा हो गए।

अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित निकाल लिया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं दुर्लभ हैं। लेकिन अजगर जैसे जीव अक्सर गर्म जगहों की तलाश में इंजन जैसी संरचनाओं में घुस जाते हैं। खासकर ट्रॉपिकल और ग्रामीण क्षेत्रों में।

गांव में चर्चा का विषय बना अजगरः इस घटना ने महुआवा गांव में सनसनी फैला दी और लोग अजगर के इतने लंबे सफर को लेकर हैरान थे। कुछ लोगों ने इसे अद्भुत घटना बताया। जबकि कुछ इसे प्रकृति का चमत्कार मान रहे थे। गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस अजगर के कारनामे को लेकर चर्चा कर रहे थे।

वन विभाग की चेतावनीः वन विभाग ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की कि अगर इस तरह के जानवर किसी वाहन या अन्य संरचना में दिखाई दें तो तुरंत स्थानीय वन विभाग को सूचना दें। ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे जीवों को परेशान करने या अपने से निकालने की कोशिश न करें। क्योंकि इससे जानवर और इंसानों दोनों को खतरा हो सकता है।

बहरहाल, इस अनोखी घटना ने न सिर्फ महुआवा गांव बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी चर्चा का माहौल बना दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी टॉप ट्रेंड हो रहा है। ऐसे अजगर का 100 किलोमीटर लंबा सफर लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version