Home नालंदा वेतन की मांग को लेकर चार माह बाद काम पर लौटे सरकारी...

वेतन की मांग को लेकर चार माह बाद काम पर लौटे सरकारी अस्पताल के एंबुलेंसकर्मी

0
Ambulance workers of government hospital returned to work after four months demanding salary

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के एंबुलेंसकर्मियों ने अपने-अपने एंबुलेस को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में खड़ा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इस दौरान मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर बुजुर्ग, प्रसव और सड़क हादसे में लोगों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा।

मरीजों की परेशानियों को देखते हुए अंततः नालंदा सिविल सर्जन से वार्ता के बाद सारे एंबुलेंसकर्मी काम पर लौट गए। जिससे लोगों को राहत मिली।

एंबुलेंसकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष के अनुसार सिविल सर्जन ने वेतन भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर एक सप्ताह का समय लिया गया है। इस कारण हड़ताल वापस करने का निर्णय लिया गया है। यदि एक सप्ताह बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया गया तो एंबुलेंसकर्मी पुनः आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वे लोग भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। इस दौरान पीडीपीएल कंपनी का टेंडर खत्म हो गया है। पिछली जो कंपनी थी, वह भी उन लोगों के चार महीने का वेतन भुगतान नहीं किया था। यही डर बना हुआ है कि पीडीपीएल कंपनी भी चार महीने का वेतन लेकर न रफ्फुचक्कर न हो जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version