बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के एंबुलेंसकर्मियों ने अपने-अपने एंबुलेस को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में खड़ा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इस दौरान मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर बुजुर्ग, प्रसव और सड़क हादसे में लोगों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा।
मरीजों की परेशानियों को देखते हुए अंततः नालंदा सिविल सर्जन से वार्ता के बाद सारे एंबुलेंसकर्मी काम पर लौट गए। जिससे लोगों को राहत मिली।
एंबुलेंसकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष के अनुसार सिविल सर्जन ने वेतन भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर एक सप्ताह का समय लिया गया है। इस कारण हड़ताल वापस करने का निर्णय लिया गया है। यदि एक सप्ताह बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया गया तो एंबुलेंसकर्मी पुनः आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वे लोग भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। इस दौरान पीडीपीएल कंपनी का टेंडर खत्म हो गया है। पिछली जो कंपनी थी, वह भी उन लोगों के चार महीने का वेतन भुगतान नहीं किया था। यही डर बना हुआ है कि पीडीपीएल कंपनी भी चार महीने का वेतन लेकर न रफ्फुचक्कर न हो जाए।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- नालंदा DM के आदेश के आदेश से सभी DPO पर गिरी गाज, बदला प्रभार
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम