Home अपराध चंडी में नोनाई नदी से बच्ची का शव बरामद, अपहरण कर हत्या...

चंडी में नोनाई नदी से बच्ची का शव बरामद, अपहरण कर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

0
Body of a girl recovered from Nonai river in Chandi, suspicion of kidnapping and murder, police engaged in investigation

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना पुलिस ने जसमत बिगहा गांव में सत्येन्द्र कुमार की छह वर्षीय पुत्री सुप्रिया भारती का शव नोनाई नदी से बरामद किया है। बच्ची के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है।

बच्ची के पिता सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम पांच बजे घर के पास खेल रही थी। खेलते खेलते बच्ची अचानक गायब हो गयी। देर शाम तक बच्ची की खोजबीन किया, लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया।

उन्होंने आगे बताया कि आज शुक्रवार की अहले सुबह भी घर के पास से गुजरा और नोनाई नदी में खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चल पाया। उसके बाद अचानक बच्ची का शव नोनाई नदी में उपलाता दिखा। इसकी सूचना चंडी पुलिस को दिया।

उन्होंने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति पप्पू महतो से झगड़ा हुआ था और कहा था कि तुमको हम बर्बाद कर देंगे। आशंका है कि उसी व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण कर हत्या उपरांत नोनाई नदी में डाल दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version