नालंदा दर्पण डेस्क। एक तरफ जहां समूचे नालंदा में आसन्न लोकसभा चुनाव-2024 के बीत सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी नेता हर तरफ अप्रत्याशित विकास होने के ढिढोंरे पीट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नालंदा लोकसभा क्षेत्र में दर्जन भर गांव के लोग रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे हैं।
ताजा मामला रहुई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुपासंग पंचायत अंतर्गत कुतुबपुर गांव से सामने आया है। यहां को रोड निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुपासंग रोड से कुतुबपुर गांव जाने वाली दो किलोमीटर तक रास्ता कई वर्षों से कच्ची है। इसीलिए उन्होंने इस बार वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उत्तर दिशा में जाने वाले 2 किलो मीटर तक रास्ता कच्चा मार्ग रहने के कारण सभी ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।
वहीं गांव के छात्र-छात्राओं का कहना है कि रोड नहीं बनने के कारण बरसात के दिनों में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। पढ़ने जाने के लिए उन्हें साइकिल से दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर दूर से घूम कर जाना पड़ता है।
यहां चुनाव के बाद कोई भी नेता, विधायक गांव में दर्शन नहीं देते हैं। इस गांव में करीब 3 हजार की आबादी है। फिर भी किसी भी जनप्रतिनिधि और अफसर का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। उससे वे लोग काफी दुःखी हैं।
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत में आई कमी का मूल कारण
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट
काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा