ACS केके पाठक ने भीषण गर्मी में भी शिक्षकों को नहीं दी राहत, जाने ताजा आदेश

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेश से सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ही भीषण गर्मी एवं लू से राहत मिली है। सरकारी स्कूलों में सिर्फ शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। स्कूल खुले रहेंगे। और शिक्षक पूर्व की भांति ससमय उपस्थित रहेंगे।

वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भीषण गर्मी एवं लू से बचने के उपाय से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध एक पत्र जारी किया गया है।

इस पत्र में उल्लेख है कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में एवं बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा संध्याकालीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप के देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) में 30 मई 2024 से 8 मई 2024 तक शिक्षण कार्य पूर्णतः बंद रहेगा।

वहीं सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका पूर्व के भाँति निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित होकर गैर शैक्षणिक कार्यो का निष्पादन करेंगे। इस तरह के आदेश से शिक्षक-शिक्षिकाओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

Exit mobile version