चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव को लेकर एक महिला पंचायत समिति सदस्य को घर से उठाने का प्रयास किया गया है। बेलक्षी पंचायत के महिला पंचायत समिति सदस्य बुन्नी देवी को गांव के ही रामलगन शर्मा ने घर से उठाने का प्रयास किया गया है।
पंचायत समिति सदस्य बुन्नी देवी ने बताया कि गांव के ही रामलगन पासवान घर पर चढ़कर गाली गलौज किया और कहा कि तुम निवर्तमान प्रमुख निशा कुमारी को वोट दो। तो हमने कहा कि निशा कुमारी को नही पिंकू कुमारी को वोट देंगे। जिसपर आग बबुला होकर हमे गाली गलौज करते हुए हमारे घर से भैंस खोलकर लेकर चला गया और जाते जाते कहा कि तुम निवर्तमान प्रमुख निशा कुमारी को वोट नहीं दिया तो तुम्हारा भैंस नहीं लौटाएंगे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रमुख पक्ष में वोट देने के लिए घर से उठाने के लिए पंचायत समिति सदस्य की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे त्वरित करवाई की जाएगी।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]
तेल्हाड़ा पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को पकड़ा
प्रखंड प्रमुख ने नगरनौसा मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण
जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, सगा चाचा गिरफ्तार
जंगली जानवरों ने हमला कर 40 बकरियों को मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों में दहशत
युवक ने नग्न अवस्था में मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो दिखाते हुए लगा ली फांसी