Home नगरनौसा छात्र दीक्षांत समारोह में अभिभावकों के बीच बंटा एनुअल रिपोर्ट कार्ड

छात्र दीक्षांत समारोह में अभिभावकों के बीच बंटा एनुअल रिपोर्ट कार्ड

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा हाई स्कूल में आज बुधवार के दिन छात्र दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी सह संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों की बैठक कर परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। साथ ही बच्चों के बीच एनुअल रिपोर्ट कार्ड का वितरण और बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि सफलता के लिए सतत मेहनत की आवश्यकता होती है। मेहनत और अभ्यास से कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। हमारे सभी शिक्षकों की कोशिश रहती है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाय।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के लिए इस प्रकार का खूबसूरत पहल की गई है। आज सड़क पर बच्चे अपने अभिभावक के साथ हाथों में अपना मार्कशीट लेकर स्कूल से घर जाते नजर आ रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में आमतौर पर ऐसा होता रहा है, लेकिन सरकारी विद्यालय प्राइवेट स्कूलों से काफी बेहतर है और इस बार का रिजल्ट भी बता रहा है।

इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर बीइओ पुष्पा कुमारी, निशांक कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, ऋतु कुमारी, काजल कुमारी, प्रिदर्शनी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, अनुष्का कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अभिभावकों का शॉपिंग मॉल बना बिहारशरीफ का RPS स्कूल

अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर की बड़ी मुसीबत बने फुटपाथी दुकानदार

नालंदा में इन 10 सरकारी स्कूलों की हुई अकाल मौत, जानें वजह

नालंदा के इन 420 फर्जी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग पटना में शुरु

गर्मी की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग का नया आदेश, जानें कैसे खुलेंगे स्कूल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version