Home खेल-कूद राजगीर में होगा एक और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट, पाकिस्तान टीम भी लेगा भाग

राजगीर में होगा एक और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट, पाकिस्तान टीम भी लेगा भाग

0
Another international tournament will be held in Rajgir, Pakistan team will also participate
Another international tournament will be held in Rajgir, Pakistan team will also participate

राजगीर (नालंदा दर्पण)। अगले वर्ष राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन होने जा रहा है। यहां 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन में होगा। यह टूर्नामेंट 2026 में होने वाले हॉकी विश्व कप का एक महत्वपूर्ण क्वालीफायर स्टेप भी माना जा रहा है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की सफल मेजबानी के बाद अबी से उस बड़े आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन के अनुसार एशिया महिला हॉकी टूर्नामेंट की सफलता ने सबका आत्मविश्वास बढ़ाया है। अब प्राधिकरण पुरुष एशिया कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसके लिए राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टूर्नामेंट के लिए तैयारियों को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य जारी है। यहां एक दूसरा टर्फ तैयार किया जा रहा है। साथ ही अस्थायी दर्शक दीर्घाओं की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि अधिकतम प्रशंसकों को जगह मिल सके। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आवास सुविधाओं को भी विस्तार दिया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ आठ अन्य देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें जापान, कोरिया, मलेशिया, चीन और पाकिस्तान शामिल हैं। साथ ही एचएफ कप के कुछ क्वालीफायर भी इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट की विजेता टीम को बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले 2026 विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा।

हालांकि पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर सुरक्षा चिंता जताई गई थी। परंतु आयोजकों ने आश्वस्त किया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इस आयोजन से न केवल बिहार की खेल स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि राजगीर के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version