खेल-कूदआधी आबादीनालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीर

एशिया रग्बी सेवेंस अंडर-20 चैंपियनशिप: बिहार की बेटियों ने राजगीर में रचा इतिहास

राजगीर (नालंदा दर्पण ब्यूरो)। बिहार की ऐतिहासिक धरती राजगीर में गूंजते उत्साहपूर्ण नारों और दर्शकों की तालियों के बीच एशिया रग्बी सेवेंस अंडर-20 चैंपियनशिप का रोमांच चरम पर पहुंच गया। भारत की अंडर-20 महिला रग्बी टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि पुरुष टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

महिला टीम की कप्तान भूमिका शुक्ला और कोच कियानो फोरी के कुशल नेतृत्व में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। पहले मैच में कजाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले में टीम ने 17-10 से जीत हासिल की।

इस जीत में बिहार की तीन होनहार खिलाड़ियों गुड़िया कुमारी, अंशु कुमारी और अल्पना कुमारी का योगदान अहम रहा, जिन्होंने एक-एक ट्राय करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दर्शकों की हौसलाअफजाई ने मैदान पर जादू कर दिया, और खिलाड़ी ऊर्जा से भर उठीं।

दोपहर का मैच और भी रोमांचक रहा, जब भारतीय महिलाओं ने यूएई को 31-7 के बड़े अंतर से धूल चटाई। कप्तान भूमिका ने दो ट्राय करके अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया, जबकि उप-कप्तान तनुश्री भोसल ने एक ट्राय जोड़ा। मुस्कान पिपलोड़ा और अंशु कुमारी ने भी स्कोरबोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया।

इस जीत के साथ ही टीम ने पूल स्टेज के आखिरी मैच (हांगकांग चीन के खिलाफ) से पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। अब रविवार को होने वाले सेमीफाइनल में टीम का सामना मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से होगा, जहां वे गोल्ड मेडल की दौड़ में बनी रहेंगी। बिहार के खेल प्रेमी इस प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि टीम में स्थानीय खिलाड़ियों की मौजूदगी ने टूर्नामेंट को घरेलू उत्सव जैसा बना दिया है।

पुरुष वर्ग में भी भारत ने कमाल दिखाया। टीम ने यूएई को 24-17 से हराकर अंडर-20 स्तर पर अपनी पहली जीत दर्ज की। यह न केवल इतिहास की पहली जीत थी, बल्कि अंडर-18 और अंडर-20 वर्गों के पिछले पांच मुकाबलों में यूएई के खिलाफ पहली बार स्कोर करने का गौरव भी हासिल हुआ। चरण हेम्ब्रम ने एक ट्राय और कन्वर्जन से टीम का खाता खोला, जबकि गोल्डन कुमार और डेविड मुंडा ने भी ट्राय करके योगदान दिया। डेविड के दूसरे ट्राय ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया, भले ही यूएई ने मजबूत वापसी की कोशिश की हो।

हालांकि, पुरुष टीम आगे के पूल मैचों में इस लय को बनाए रखने में असफल रही। श्रीलंका और हांगकांग चीन के खिलाफ दोनों मैचों में टीम को 5-24 के समान स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। पूल ए में श्रीलंका और हांगकांग चीन ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पूल बी में चीन और मलयेशिया अव्वल रहे।

अब पुरुष टीम रविवार को कजाकिस्तान के खिलाफ पांचवें स्थान के लिए खेलकर अपना अभियान समाप्त करेगी। घरेलू दर्शकों के सामने यह मैच टीम के लिए सम्मान की लड़ाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!