Home चंडी सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर

सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर

2

चंडी (नालंदा दर्पण )। चंडी थाना क्षेत्र के एसएच-78 पर दस्तूर पर के पास एक डम्फर और बाइक की टक्कर में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य रवि कुमार घायल हो गए।

बताया जाता है कि दनियावां थाना क्षेत्र के नेटार गांव निवासी कपिल प्रसाद के पुत्र पवन कुमार जो रहूई के यूनियन बैंक में काम करते थे।

प्रतिदिन की तरह बैंक का काम निपटा कर अपने बाइक से एक अन्य साथी पटना के रवि कुमार के साथ वापस गांव‌ लौट रहे थे। तभी चंडी थाना क्षेत्र के दस्तूर पर एसएच- 78 के पास पहले से खड़ी हाइवा उनकी बाइक की टक्कर  हो गई।

इस हादसे में बैंककर्मी पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि कुमार बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी है। घटना की सूचना पाते ही वे सभी चंडी के लिए निकल पड़े है।

 

यहाँ उच्चकों की चाँदी, महिला का झोला काटकर उड़ाए नगद-जीतिया-मोबाइल
सीएम के महत्वाकांक्षी योजना पर तमाचा मारते कछियावां पंचायत के वार्ड नबंर 3 के ग्रामीण
सोगरा कॉलेज मैदान में लटकती लाश की हुई शिनाख्त, नगरनौसा का था युवक, खुद लगाई फांसी!
रामपुर पंचायतः देखिए 9 लाख रुपए की जल-नल योजना का हाल, बाकी जगह…
वरदाहा पंचायतः विजेन्द्र चौरसिया के नामांकन दाखिल करते ही निवर्तमान मुखिया के उड़े होश

 

2 COMMENTS

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version