Home नालंदा नालंदा सीएस की बड़ी कार्रवाई, 4 बीसीएम को शोकॉज, वेतन बंद

नालंदा सीएस की बड़ी कार्रवाई, 4 बीसीएम को शोकॉज, वेतन बंद

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। चालू वर्ष 2023-24 में जिले में 11 हजार 913 के विरुद्ध सिर्फ सात हजार 407 बंध्याकरण ही हुए। इसमें शिथिलता बरतने पर तीन बीसीएम से शोकॉज जारी करते हुए उनसे तीन दिनों में जवाब मांगा गया है।

साथ ही, चेतावनी देते कार्यशैली में सुधार लाने को कहा है। इसके लिए बेन के बीसीएम शेष मणि, बिहारशरीफ के बीसीएम सुनील कुमार व एकंगरसराय के बीसीएम राकेश कुमार से शोकॉज किया है।

वहीं सीएस डॉ. श्यामा राय ने छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण करने में पिछड़ रहे चार प्रखंडों के बीसीएम से शोकॉज करते हुए वेतन रोकने एवं स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्य में पिछड़ रहे प्रखंडों में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

डीपीएम श्याम कुमार निर्मल के अनुसार बिंद की बीसीएम सोनी कुमारी, हिलसा की बीसीएम साधना कुमारी, इस्लामपुर के बीसीएम आशुतोष कुमार एवं बिहारशरीफ शहरी के बीसीएम सुनील कुमार से शोकॉज करते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया है।

डीपीएम ने बताया कि परिवार नियोजन में बंध्याकरण में जिला की उपलब्धि 62 फीसद रही है। लेकिन, तीन प्रखंडों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। एकंगरसराय में 37 फीसद, बिहारशरीफ में 40 फीसद तो बेन में मात्र 45 फीसद ही लक्ष्य पूरा हुआ है। उन्हें इस वर्ष इसमें सुधार लाने की चेतावनी दी गयी है।

बकौल डीपीएम, जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं। योग्य दंपतियों तक परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की पहुंच को सहज व सरल बनाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, कॉपर टी, अंतरा, कंडोम व अन्य साधनों का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version