बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार जाति आधारित गणना का कार्य नालंदा जिला में बुधवार से फिर से प्रारम्भ हो चुका है।
बुधवार से पुनः गणना का कार्य तेजी से किया जा रहा है।इस कार्य में जिला में कुल 6698 प्रगणक संबंधित गणना/उपगणना खण्ड में कार्य कर रहे हैं।
बुधवार को जिला के 60136 परिवारों का भौतिक सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया। पूर्व के आंकड़ों को शामिल करते हुए बुधवार तक जिला के 558417 (78 प्रतिशत) परिवारों के भौतिक सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा चुका है। शुक्रवार तक शत-प्रतिशत परिवारों के भौतिक सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने कार्यालय कक्ष में अपने परिवार का भौतिक सर्वेक्षण कराया। प्रगणक रागिनी कुमारी गुप्ता एवं पर्यवेक्षक आभा कुमारी द्वारा उनके परिवार का सर्वे किया गया।
- आशा कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर ओपीडी, इमरजेंसी, टीकाकरण सेवा को किया ठप
- मुखिया का अपहरण कर मारपीट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार