Home नालंदा बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग

बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग

Bihar education department's order, teachers should use red pen

पटना (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा) निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गृह कार्य मूल्यांकन में लाल पेन के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर बल दिया है, ताकि छात्रों के लिए शिक्षक द्वारा किए गए सुधार, टिप्पणियाँ और सुझावों की पहचान करना आसान हो सके।

निदेशक ने प्रारंभिक विद्यालयों के वर्ग 1 से वर्ग 8 के छात्रों के गृह कार्य के मूल्यांकन के लिए लाल पेन के उपयोग को क्रियान्वित करने के संबंध में कहना है कि सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा ‘शिक्षक मार्गदर्शिका निर्गत है।

इस क्रम में गृह कार्य मूल्यांकन में एक मानकीकृत दृष्टिकोण लागू करने हेतु सभी वर्ग शिक्षक द्वारा गृह कार्य मूल्यांकन में लाल पेन के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए क्रियान्वित किया जाना है।

ज्ञातव्य हो कि लाल पेन से गृह कार्य / कक्षा कार्य की जाँच / मूल्यांकन करने से छात्रों के लिए शिक्षक द्वारा किए गए सुधार, टिप्पणियाँ और सुझावों की पहचान करना आसान हो जाता है ।

अतः उपर्युक्त के आलोक में निर्देश है कि- (1) वर्ग 1 से 8 के सभी सरकारी विद्यालयों में सभी वर्ग शिक्षकों को लाल पेन का उपयोग करके गृह कार्य / कक्षा कार्य की जाँच / मूल्यांकन करने के निर्देश दिये जायें। (2) विद्यालय प्रधान प्रत्येक माह तिथिवार सभी कक्षाओं के उसी अनुक्रमांक के छात्रों के लेखन पुस्तिका की जाँच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्ग शिक्षक द्वारा नियमित रूप से छात्रों के गृह कार्य / कक्षा कार्य की जाँच की जा रही है। (3) यदि किसी कक्षा में 31 से अधिक छात्र नामांकित हो तो ऐसे छात्रों के अनुक्रमांक के इकाई अंकों की तिथि को उनके लेखन पुस्तिका की जाँच विद्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version