नालंदाबिग ब्रेकिंगहादसाहिलसा

ट्रक की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर, पीएमसीएच रेफर, सड़क जाम

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर स्थित रामघाट बाजार के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

मृतक दनियावां थाना क्षेत्र के पीर बढ़ौना निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र दीपक कुमार है। पीर बढ़ौना निवासी सतपाल पासवान के पुत्र अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  जिसे आनन फानन नगरनौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया गई। अमित कुमार का दाहिना पैर कटने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद वाहन को वाहन चालक लेकर भाग निकला। मौत से गुस्साए स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ करीब एक घन्टा तक सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझाबुझाकर जाम को तोड़वाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। मामले की छानबीन करने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नगरनौसा की ओर से आ रहा था रामघाट के समीप ट्रक ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार युवक चपेट में आ गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गया।

मृतक के स्वजनों ने बताया कि दीपक किसी काम से बिहारशरीफ जाने की बात कह घर से बाइक लेकर निकला था। बाद में सूचना मिली कि ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौत के बाद युवक के घर मे कोहराम मच गया।

error: Content is protected !!