बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC TRE-3) के सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। नालंदा जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी (डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेंटर) में यह सत्यापन 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा।
सत्यापन प्रक्रिया की विशेष व्यवस्था सत्यापन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डीआरसीसी में 10 टेबल स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर दो कर्मियों और एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त 5 टेबल पर वरीय पदाधिकारी की निगरानी में दस्तावेजों की जांच होगी।
जिन प्रमुख पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें गिरियक के बीईओ सुजीत कुमार राउत और डीपीओ सेथापना आनंद शंकर भी शामिल हैं। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सत्यापन कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया और समय सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए सभी प्रमाण पत्रों का मूल और फोटोकॉपी से मिलान किया जाएगा। इस कार्य में प्रत्येक अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच में लगभग 15 मिनट का समय लगने का अनुमान है।
सत्यापन टीम का गठन आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर किया गया है। दस्तावेजों की सूची में लगभग 23 प्रकार के प्रमाण पत्र शामिल हैं। जिन्हें जांचा जाएगा। दस्तावेजों की पूरी सूची BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे। सभी प्रमाण पत्रों की मूल और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी। दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो। ऑनलाइन आवेदन का भरा हुआ फॉर्म (दो प्रतियां)। एडमिट कार्ड की मूल और फोटोकॉपी। अन्य संबंधित दस्तावेजों की दो सेट फोटोकॉपी।
अभ्यर्थियों को सत्यापन केंद्र पर समय से पहुंचने की सलाह दी गई है। किसी भी अनियमितता से बचने के लिए सभी दस्तावेजों की जांच पहले से कर लें। सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अनुशासन बनाए रखने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सत्यापन प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित हो। इसके लिए सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है। क्योंकि BPSC TRE-3 भर्ती के दस्तावेज सत्यापन का यह प्रक्रिया सफल अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा है।
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक
- सभी सरकारी स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक नहीं होगी पढ़ाई, जानें बड़ी वजह
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश