Home अपराध बिहारशरीफ में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के कारोबार का भंडाफोड़, धंधे में...

बिहारशरीफ में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के कारोबार का भंडाफोड़, धंधे में शामिल रहुई के 2 लोग धराए

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर के अंबेर चौराहा के कचहरी के पास बिहार थाना पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए धंधे में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार वर्मा पिता स्व. एतवारी वर्मा एवं धर्मेंद्र कुमार पिता रामप्रीत यादव दोनों रहुई के रहने वाले हैं।

बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि अम्बेर चौराहा के कचहरी के पास स्थित अरूण बुक स्टॉल एवं साईबर कैफे नामक दुकान में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का कारोबार किया जा रहा है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित दुकान में पुलिस टीम के साथ छापामारी की गयी तो बड़ी मात्रा में प्रमाण पत्रों सहित प्रमाण पत्र बनाने का लेखा-जोखा से संबंधित दस्तावेजों /पंजियों को बरामद किया गया।

छानबीन के कम में 15 जन्म प्रमाण पत्र को संबंधित कार्यालय से सत्यापन के कम में फर्जी पाये गये है. पुलिस द्वारा छापामारी के क्रम में कई शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।जिसकी गहनता से जाँच की जा रही है।

अभियुक्तों के पास से एक मोबाईल सेट भी बरामद हुआ है। जिसमें बहुत सारे प्रमाण पत्रों के साक्ष्य पाए गए हैं। जिसकी भी जाँच अनुसंधान के क्रम में की जाएगी। इस फर्जी कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात प्रकाश में आई है। जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version