चंडी में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की भरमार, सील तोड़कर हो रहा है 6 का संचालन

Chandi is full of illegal ultrasound centres, 6 are operating after breaking the seal
Chandi is full of illegal ultrasound centres, 6 are operating after breaking the seal

चंडी (नालंदा दर्पण)। यूं तो पूरे नालंदा जिले में फर्जी अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्रों का धंधा कापी फल-फूल रहा है, लेकिन चंडी नगर पंचायत क्षेत्र इसमें अव्वल है। सरकारी आकड़ों के अनुसार यह 6 अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं।

नालंदा जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक और सिविल सर्जन सह सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति के हस्ताक्षर से जारी सूची के अनुसार चंडी नगर पंचायत क्षेत्र में एंगल अल्ट्रासाउंड, चंडी अल्ट्रासाउंड, जनता अल्ट्रासाउंड, रुचि अल्ट्रासाउंड, आदर्श अल्ट्रासाउंड एवं गणेश अल्ट्रासाउंड नामक जांच केन्द्र अवैध रुप से संचालित किए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि पिछले साल 27 मई, 2023 को विभागीय जांच दल उन सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्र का जांच किया गया था और सभी प्रतिष्ठान को फर्जी और अवैध पाते हुए सील कर दिया गया था। इसके बाद 28 अक्टूबर, 2023 को विभाग को जानकारी मिली कि सभी अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र संचालक द्वारा खुद सील तोड़कर पुनः संचालित किए जा रहे हैं।

तत्पश्चात सभी अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र के खिलाफ पीसी एंड पीएनडीटी के विरुद्ध पाते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई। लेकिन वह अनुशंसा कागज पर ही रह गई। जिन 4 अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र पर कार्रवाई की अनुसंशा की गई थी, उनमें एंगल अल्ट्रासाउंड, चंडी अल्ट्रासाउंड, जनता अल्ट्रासाउंड एवं रुचि अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र के नाम शामिल थे।

वहीं गणेश अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र द्वारा आवेदन दिया गया था, लेकिन विभागीय जांचोपरांत उनमें काफी त्रुटि पाया गया और उसे अनुज्ञप्ति ही नहीं मिला। लेकिन इसके बाबजूद इस अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र का संचालन हो रहा है। वहीं आदर्श अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र निबंधित नहीं है। और इसका संचालन बिल्कुल फर्जी है।

आश्चर्य की बात है कि चंडी में संचालित सभी अवैध एवं फर्जी अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र के संचालन की जानकारी पूरे स्वास्थ्य महकमे को होने के बाबजूद फिलहाल उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा जाता है कि इन अवैध अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्रों की काली कमाई का एक हिस्सा विभागीय स्तर पर भी बंटता है।

नालंदा जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक और सिविल सर्जन सह सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति के हस्ताक्षर से जारी पत्र में इन सबके पीछे बिहारशरीफ सिविल सर्जन कार्यालय में पदास्थापित एएनएम स्कूल लिपिक राजीव कुमार है। जोकि 15 दिसंबर,2020 से पीसी एंड पीएनडीटी, क्लीनिकल एस्टेब्लीशमेंट एंड आरटीआइ का कार्य करता आ रहा है।

लिपिक राजीव कुमार के द्वारा ही विभागीय आदेश के बाबजूद चंडी के 4 अवैध अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्रों यथा एंगल अल्ट्रासाउंड, चंडी अल्ट्रासाउंड, जनता अल्ट्रासाउंड एवं रुचि अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने से संबंधित संचिका नहीं बढ़ाया और सूत्रों के अनुसार सांठगांठ करके अवैध वसूली में जुट गया। कोई कार्रवाई नहीं की गई…(जारी)

नालंदा में जानलेवा हैं ये 17 फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, इनसे बचें

विभिन्न मांगों को लेकर संविदागत एएनएम ने प्रदर्शन किया

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.