चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना पुलिस ने मेहंदी बिगहा में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को एक देसी कट्टा एवं तीन जीवित कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में चंडी थाना के मेहंदी बिगहा निवासी शंकर यादव का पुत्र सोनू कुमार, बेल्धना गांव निवासी श्रवण यादव का पुत्र कुंदन कुमार और वेना थाना के कचरा गांव निवासी अर्जुन प्रसाद का पुत्र साधु यादव उर्फ राकेश कुमार शामिल है। जिनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार सोनू कुमार कुख्यात अपराधकर्मी है। इसके विरुद्ध चंडी, नगरनौसा हरनौत एवं पटना जिले के बाढ थाना में लूट एवं डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इसी प्रकार साधु यादव एवं कुंदन कुमार के विरुद्ध भी विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में चंडी के थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप राम, सिपाही शशिकांत सिंह, तनवीर आलम, बेबी कुमारी, मनीषा कुमारी रौशन कुमार आदि शामिल थे।
- नालंदा दर्पण का असरः राजगीर-खुदागंज लिंक पथ पर दौड़ने लगी छोटी-बड़ी गाड़ियाँ
- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए बिहारशरीफ नगर निगम के कर्मचारी
- बेन स्टेडियम में जीविका की रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन,14 कंपनियों के लगे स्टॉल
- हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर में एक देवर से शादी करने को लेकर दो भाभी के बीच झोटीं-झोंटव्वल से मची भगदड़
- वायु पुरान में है राजगीर जरादेवी मंदिर का उल्लेख, नवरात्र में खास है सम्राट जरासंध की माता की आराधना