Home गाँव जेवार भुतहाखार पंचायत में विकास योजनाओं की सर्वांगिन लूट जारी

भुतहाखार पंचायत में विकास योजनाओं की सर्वांगिन लूट जारी

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टचार का भुतहाखार पंचायत में अलग ही आलम है। यहां क्रियान्वित योजना में व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि का बंदरबांट पिछले एक दशक से बेरोकटोक जारी है। कहा जाता है कि यहां की वर्तमान मुखिया हर कार्य पूर्व मुखिया के ईशारों पर ही करती हैं, क्योंकि इनकी जीत पर उनकी कृपा रही है।

बहरहाल, बहुचर्चित इस पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता, बिचौलिया और विभागीय अधिकारी सब सरकारी खजाने की लूट में नंगे हैं। माइक्रो इरीगेशन वर्क के तहत क्रियान्वित सारी योजनाओं में हर तरफ सिर्फ लूट ही लूट नजर आती है।

यहां भी फर्जी जॉब कार्डधारियों के जरिए खूब राशि निकाली गई है। यहां भी मनरेगा मजदूरों के एक ही कार्य का फोटो प्रायः योजनाओं में डाली गई है। जबकि जमीन कार्य शून्य है। यहां एक ही कार्य पर कई बार राशि निकालने की बात भी बताई जाती है।

फिलहाल हम इस पंचायत में पिछले एक साल के दौरान मनरेगा के तहत हुए क्रियान्वित योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। जिनमें सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ये कार्य प्रायः पइन खुदाई और उड़ाही कार्य से जुड़े हैं। इन सब योजनाओं की कागजी लूट में प्रखंड पदादिकारियों के भी पौ बारह रहे हैं।

यहां भी योजनाओं की जमीनी हकीकत काफी भयावह है। स्थल निरीक्षण के बाद कहीं ऐसा नहीं लगता है कि 15-20 फीसदी राशि के कार्य भी हुए होंगे। प्रायः योजनाओं में तो बिना कोई कार्य किए प्राक्कलन से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है।

पिछले एक साल यानि वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष में जिन योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इन सभी योजनाओं की जांच से भूतहाखार पंचायत में कई चौंकाने वाले तत्थ सामने आएंगे। पिछले एक दशक के दौरान यहां अरबों की लूट हुई है। जिसे कभी कोई देखने वाला नहीं रहा है।

नालंदा दर्पण टीम ने यहां वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष में क्रियान्वित कई योजनाओं की अलग-अलग पड़ताल की है। फिलहाल उन योजनाओं की सूची जारी किए जा रहे हैं,जो पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की खुली कहानी बताती है…

  • ग्राम बडीहा मे दौलता खंधा मोड़ से जानकी बिगहा रोड तक पैन खुदाई
  • ग्राम भदरूविगहा में विनेशर प्रसाद के खेत से लेकर संजय प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में मलू के खेत से लेकर बालू पर तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में जगदेव के खेत से लेकर अवधेश जमादार के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में विरमणी के खेत से रामराज के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में संतोष जी से प्रदूमन महतो के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडी‍हा में अलिखंधा पुल से चेरो पथ रोड तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा हाई स्‍कुल कोणा से अलिखंधा पुल तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा डगर पर कोणा से अजित कुमार के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में खोजात खंधा में नवल किशोर प्रसाद के खेत से टुनटुन के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूडीह में उमेश पंडित के खेत से सकलदीप पंडित के कुआं तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूडीह में बडे साव के खेत से श्‍याम सुंदर प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूडीह में उमेश पंडित के खेत से सकलदीप पंडित कुआं तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूडीह में बडे साव के खेत से श्‍याम सुंदर प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में अगजा तर से वैद जी के मोटर तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में विरमणी के खेत से रामराज के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में मछहरा खंधा में सुजित कुमार के खेत अलिखंधा पुल तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा मिडिल स्‍कुल से रामजी साव तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम केसौरा में गुरूकुल स्‍कुल से रामबाबू यादव के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में कारी यादव के खेत से लेकर सरदार यादव के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूविगहा में लाल बहादुर जमादार के घर के नजदीक से महावीर स्‍थान तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भदरूडीह में मोहन खंधा पुल से लेकर भण्‍डार कोणा तक पईन खुदाई
  • ग्राम बडीहा में मिल्‍की खंधा सुखनन्‍दन महतो के खेत से हुसुनू मियां के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में मिल्‍की खंधा में हसुन मियां के खेत से अशोक कुमार के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में पंकज कुमार के खेत से प्रसडीहा कोना तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बलवा में स्‍व. महावीर प्रसाद के खेत से लेकर रामचन के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में सोती खंधा में कैलाश के खेत से पप्‍पु के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम पहाडपुर में निचली खार्ड वकील यादव खेत से चरविगहा खंधा पीपल तक पईन खुदाई
  • ग्राम बलवा में रविन्‍द्र प्रसाद के खेत से गरण्‍डी पर तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भुतहाखार में विन्‍दु प्रसाद के खेत से मनीष कुमार के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भुतहाखार में सुरेन्‍द्र मिस्‍त्री के खेत से समुदायीक भवन तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भुतहाखार में समुदायिक भवन से लेकर बिन्‍दु प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में रसीदा कोणा से एकहरा होते हुए गंजवा खंधा में अशोक सिंह के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में गौढा खंधा में धर्मेन्‍द्र कुमार के खेत से राजेन्‍द्र महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में कटोरवा खंधा में पिंटु कुमार के खेत से शिवचरण गोप के खेत होते हुये सुरेश गोप पैन खुदाई
  • ग्राम प्रसडिहा में मुलफोरा खंधा में सुलोचना सिन्‍हा के खेत से नवल प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में मुलफोरा खंधा में बुंदेला पासवान के खेत से भुगेश्‍वर प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में गुमसार खंधा में श्रवण प्रसाद के खेत से लक्ष्‍मी मास्‍टर के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में पछियारी खंधा में श्‍यामपती देवी के खेत से टुनटुन के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में अलिखंधा में अरूण प्रसाद के खेत से सिता राम के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम कैसौरा में तालाब से लेकर मुसहरी कोना तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बलवा में राजेश प्रसाद के खेत से लेकर नरेश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम भुतहाखार में मनीष कुमार के खेत से मन्‍टु प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम केसौरा में खोवसका खंधा में सत्‍येन्‍द्र के खेत से महेन्‍द्र जमादार के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम जानकि विगहा में नौकुरवा खंधा में बम सिंह से लेकर बली महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में कोणिया मे अनिल प्रसाद के खेत से सुभाष के खेत के नजदीक तक पईन खुदाई
  • ग्राम प्रसडिहा में सो‍मरिया टिलहा से क़ष्‍णा प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में खोजात खंधा में मुन्‍ना प्रसाद के खेत से कोणा बर तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में एकहडा से सरयुग पासवान के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम जानकीविगहा में गौढा में सुधीर प्रसाद के खेत से कलिन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पैन उडाही कार्य
  • ग्राम बडीहा में डंगरा खंधा में साधु सिंह के खेत से नोनई नदी तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में जितेन्‍द्र पंडित के घर से सोमरीया टिला कोना गुमसार साईड तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में गुमसार खंधा में शिव प्रसाद के खेत से नवल प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में स्‍व. रामनन्‍दन महतो के खेत से होते मधुसुदन गोप के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में पिंटु यादव के खेत होते विजय गोप के खेत होते हुए पिंटु महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में झरहा कोणा से सुरेश गोप के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में सुरेश गोप के खेत से जोकहा पुल तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में पिंटु महतो के खेत से अवध जमादार के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में बाल्‍मीकी यादव के खेत से मेन रोड पर तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बलवा में संतोष प्रसाद के खेत से लेकर ओम प्रकाश बोरिंग तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम शाहपुर में सरवण प्रसाद के खेत से नवल प्रसाद के खेत तक पैन उडाही कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में पंकज नीलमणि के खेत से मंजीत कुमार के खेत तक पैन उड़ाही
  • ग्राम प्रसडीहा में सुग्रीव कुमार के खेत से सनोज कुमार के खेत तक पैन उड़ाही
  • ग्राम प्रसडीहा में मंजीत कुमार के खेत से लालजी प्रसाद के खेत तक पैन उड़ाही
  • ग्राम प्रसडिहा में मोहनखंधा में रामाशीश मास्‍टर के खेत से सरयुग प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भुतहाखार में केशर पंडित के खेत से रामईश्‍वर प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में कोणीया में पप्‍पु के खेत से अनिल प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में लंगडी खंधा से बटैया पुल तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम भुतहाखार में उपरी मछहरा में विनोद के खेत से नवल पंडित के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में पछियारी खंधा में टुनटुन के खेत से पप्‍पु के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम भुतहाखार में चन्‍द्रशेखर प्रसाद के खेत से नरेश पासवान के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम पहाडपुर में सखी यादव के दलान के नजदीक से सुरज के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बलवा में नरेन्‍द्र कुमार के खेत से लेकर विनोद प्रसाद वोरिंग तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में पतियामा खंधा में नरेश सिंह के खेत से कारू महतो के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा में अलखिंधा में अगजा तर से वर के पेड तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में खोजात खंधा में टुनटुन के खेत से मुन्‍ना के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में पतियामा खंधा में भज्‍जु जमादार के खेत जुमराती मियां के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में पतियामा खंधा में रामानंद महतो के खेत से एकडा पुल तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में काजी मिल्‍की खंधा में रामचन्‍द्र महतो के खेत से मंगल जमादार के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में अलीखंधा में कृष्‍णकांत प्रसाद के खेत से पप्‍पु के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा के पछियारी खंधा में देवी स्‍थान से कोणा घर तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडिहा में बरैया पुल से लेकर कपिल प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम केसौरा में चेरो पथ से मनोज महतो के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम केसौरा में मनोज महतो के खेत से रामानन्‍द महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में डिवरापर खंधा पिंकु महतो के खेत से नौखुरवा खंधा राजीव गोप के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम जानकी विगहा में नौखुरवा खंधा के बम सिंह के खेत से लेकर वली महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में सोनवर्षा खंधा में राजीव गोप के खेत से विजय गोप के खेत होते हुए सुधीर गोप के खेत तक पईन खुदाई
  • ग्राम बडीहा भुषण गोप के खेत से एकडा पूल तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में अवध जमादार के खेत से पेतौधा पूल तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में एकहडा पूल से पिंटु महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में लाला प्रसाद के खेत से बाल्‍मीकी यादव के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में झरहा कोण से प्रकाश पासवान के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में रामनंदन महतो के खेत से नरेश पासवान तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में सुखनंदन महतो के खेत से सुरेश गोप के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम पहाडपुर में मठ पर खंधा में छोटे महतो के खेत से किशोरी यादव के महुआ तक अलंग निर्माण कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा के अली खंधा में सीता राम के खेत से सुधीर के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा के मरछहरा खंधा में संजु सिन्‍हा के खेत से मुन्‍ना के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम प्रसडीहा के खोजात खंधा में कौशलेन्‍द्र के खेत से सतीश प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बडीहा में पंचमहला खंधा मसुधन गोप के खेत से सिकंदरा कोण तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम पहाडपुर में रघुनी डाक बाबा से निचली खाई राजवल्‍लम यादव के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम पहाडपुर में देवेन्‍द्र यादव के घर से वकील यादव के घर तक गली में मिटटी भराई कार्य
  • ग्राम केसौरा में किशोर यादव के खेत से रामशीश यादव के खेत तक पैन खुदाई कार्य

जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट

खेतों में पराली न जलाएं किसान, समझें नुकसान, होगी कार्रवाई

काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल

नशेड़ी दोस्तों ने 500 रुपए के लिए नशीली दवा पिलाई और पीट-पीटकर मार डाला

कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version