Home नालंदा बिहारशरीफ डीआरसीसी ऑफिस में कल से यूं होगी सक्षमता पास शिक्षकों की...

बिहारशरीफ डीआरसीसी ऑफिस में कल से यूं होगी सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसलिंग

0
Counseling of teachers who have passed the competency will be done in Biharsharif DRCC office from tomorrow

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नालंदा जिले के सभी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग कल गुरुवार से शुरू होने जा रही है। शिक्षकों की यह काउंसलिंग डीआरसीसी ऑफिस बिहारशरीफ में पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी।

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अधिकारियों तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय के ये अधिकारी और कर्मी शिक्षकों के विभिन्न दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए उन्हें अलग-अलग कोटि के अनुसार अलग-अलग तिथि में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग में शामिल होने वाले शिक्षकों को ही अलग-अलग विद्यालय आवंटित किये जायेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार शिक्षकों के दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए प्रतिदिन 5 टाइम स्लॉट में कार्य किया जायेगा। प्रत्येक टाइम स्लॉट डेढ़ घंटे की होगी। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 9:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी। वेरिफिकेशन के दौरान शिक्षकों की बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जायेगा।

वहीं सभी शिक्षकों को उनकी कोटि के अनुसार अलग-अलग तिथि में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को उनके सभी शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है।

काउंसलिंग की प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, सुजीत कुमार राउत तथा आनंद शंकर की प्रतिनियुक्ति डीआरसीसी कार्यालय में की गई है। इसके अलावा 10 डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा दो परिचारी भी डीआरसीसी में प्रतिनियुक्त रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version