Home अपराध कतरीसराय में साइबर गैंग का भंडाफोड़, हथियार और ठगी के सामान समेत...

कतरीसराय में साइबर गैंग का भंडाफोड़, हथियार और ठगी के सामान समेत 7 लोग धराए

Cyber gang busted in katrisarai 7 people arrested along with weapons and stolen goods
Cyber gang busted in katrisarai 7 people arrested along with weapons and stolen goods

राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के कतरीसराय थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, चार जिंदा एवं दो मृत कारतूस, दो लैपटॉप, 20 एंड्रॉइड मोबाइल, 26 कीपैड मोबाइल, 38 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 40 पासबुक, 13 चेक बुक, छह सिम कार्ड, एक थंब स्कैनिंग मशीन, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के रबर स्टाम्प, पांच वॉल्यूम कैश जमा पर्ची, दो रजिस्टर, और ₹3,00,300 नगद बरामद किए गए हैं।

राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और तीन अन्य अपराधियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर कतरीसराय के रसलपुर गांव में की गई इस छापेमारी में कतरीसराय, गिरियक और पावापुरी थानों की पुलिस शामिल थी। छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से बड़ी संख्या में ठगी के उपकरण, हथियार और नगदी बरामद की गई।

गिरफ्तार अपराधियों में संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, सिकंदर रविदास, शिवनंदन कुमार, रामनंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, और मंटू कुमार शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार से हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये अपराधी 115 फेसबुक अकाउंट्स हैक कर फर्जी अकाउंट बनाते थे और लोगों को ठगने के लिए विज्ञापन, चेहरा पहचानने जैसी प्रलोभनात्मक योजनाओं का इस्तेमाल करते थे।

डीएसपी सिंह ने बताया कि साइबर ठगी की जानकारी के लिए लोग साइबर क्राइम कंट्रोल के 1930 टोल-फ्री नंबर पर तुरंत सूचना दे सकते हैं।

इस छापेमारी दल में कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, गुरुदेव खड़िया, पीएसआई आदित्य कुमार, मनीष कुमार, स्वीटी सोरेन, संजय दास के अलावे गिरियक और पावापुरी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे, जिनके संयुक्त प्रयास से इस बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश हो सका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version