Home अपराध बिहारशरीफ के होटलों में देह व्यापार का पर्दाफाश, पुलिस छापेमारी में 11...

बिहारशरीफ के होटलों में देह व्यापार का पर्दाफाश, पुलिस छापेमारी में 11 युवक-युवतियां धराए

Prostitution racket exposed in Bihar Sharif hotels, 11 young men and women arrested in police raid
Prostitution racket exposed in Bihar Sharif hotels, 11 young men and women arrested in police raid

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ शहर में चल रहे अवैध देह व्यापार का एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने शहर के चार होटलों में सघन छापेमारी कर पांच युवकों और छह युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। बिहार थाना और लहेरी थाना क्षेत्र के होटलों में यह कार्रवाई बिहारशरीफ सदर एसडीओ नुरूल हक के नेतृत्व में की गई है।

पुलिस ने विभिन्न होटलों के कमरों से इन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। पुलिस द्वारा शहर में दुर्गा पूजा के दौरान अवैध गतिविधियों पर नज़र रखते हुए सभी होटलों और लॉज में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यह गिरफ्तारी की गई है।

हालांकि, पुलिस ने अब तक पकड़े गए लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है। यह पहली बार नहीं है, जब बिहार थाना इलाके के होटलों में इस तरह की अवैध गतिविधियां सामने आई हैं। इससे पहले भी होटलों में शराब के साथ युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े जा चुके हैं। इसके बावजूद उसी होटल में फिर से देह व्यापार जैसे अवैध धंधे काफी फल-फूल रहे हैं। पुलिस भी कई होटल मालिक और कर्मियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

यह मामला इशारा करता है कि होटलों में चल रहे अवैध धंधों पर कड़ी निगरानी की जरूरत है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है, जो शहर की सुरक्षा और नैतिकता के लिए चिंता का विषय है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी होटल मालिकों और कर्मियों पर कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसे अवैध धंधों में शामिल होटल मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में इस तरह के अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version