कल्याण बिगहा में उधार शराब को लेकर दलित महिला की गोली मारकर हत्या

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबा पंचायत के बड़ी आमर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के उधार बकाया राशि को लेकर बदमाशों ने एक दलित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बड़ी आमर गांव निवासी मेघन मांझी की 45 वर्षीय पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है।
यह घटना आज सोमवार को उस समय हुई, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक प्रखंड हरनौत के नूरनगर गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले थे। घटनास्थल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मृतका के भतीजे मनोज मांझी ने बताया कि संजू देवी के पति मेघन मांझी ने चंडी थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव के कुछ बदमाशों के साथ 200-300 रुपये की शराब पी थी। उधार राशि का भुगतान न करने के कारण बदमाशों ने मेघन के घर पर धावा बोल दिया।
मनोज के अनुसार तीन-चार बदमाशों ने मेघन की बेटी को जबरन पकड़कर ले जाने की कोशिश की। संजू देवी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।
इस गोलीबारी में एक गोली संजू देवी के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद बदमाश कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कल्याण बिगहा और हरनौत थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चंडी थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव के बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि यह घटना उस समय हुई है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह प्रखंड में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले थे। घटनास्थल और उनके कार्यक्रम स्थल के बीच की कम दूरी ने इस मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद बड़ी आमर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदातों से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और अब इसका खामियाजा मासूम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह घटना केवल उधार के पैसे को लेकर हुई या इसके पीछे कोई अन्य विवाद भी शामिल है।









