Home नालंदा PMAY-G के निर्धारित लक्ष्य के आधे लाभुक को ही मिला स्वीकृति पत्र

PMAY-G के निर्धारित लक्ष्य के आधे लाभुक को ही मिला स्वीकृति पत्र

0
pmay gramin nalanda
Distribution of acceptance letters to half the beneficiaries of the target set for PMAY-G

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) अन्तर्गत लाभुकों का गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखण्डों एवं जिला मुख्यालय में किया गया।

कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 5559 के विरूद्ध वर्तमान में 2429 लाभुकों को स्वीकृति दी गयी है एवं इसके विरूद्ध 1888 परिवारों को प्रथम किस्त की राशि हेतु निधि स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में आवास पूर्ण करने वाले परिवारों में से SC/ST वर्ग के 79 एवं अन्य वर्ग के 116 लाभुकों अर्थात 195 परिवारों द्वारा गृह प्रवेश किया गया।

गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों में से SC/ST वर्ग के 50 लाभुकों एवं अन्य वर्ग के 63 लाभुकों अर्थात कुल-113 लाभुकों को गृह प्रवेश के क्रम में प्रतीकात्मक तौर पर चाभी सम्पन्न कार्यक्रम में सौंपी गयी।

बताया जाता है कि जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त एवं निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डीआरडीए द्वारा लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

वहीं प्रखंड स्तर पर सभी 20 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। नालंदा जिलान्तर्गत वर्तमान में प्राप्त लक्ष्य 5559 के विरूद्ध 2429 लाभुकों को आवास लाभ हेतु स्वीकृति दी गयी है एवं इन्हीं स्वीकृति प्राप्त लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version