Home नालंदा राजगीर मलमास मेला में खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का डीएम ने किया उद्घाटन

राजगीर मलमास मेला में खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का डीएम ने किया उद्घाटन

राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजकीय राजगीर मलमास मेला में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लगाए गए खादी मेला -सह- उद्यमी बाजार का उद्घाटन आज डीएम शशांक शुभंकर, उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव तथा बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने किया।

DM inaugurated Khadi fair cum entrepreneur market at Rajgir Malmas fair1उद्घाटन के बाद डीएम शशांक शुभंकर एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि की और उसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ।

डीएम शशांक शुभंकर ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर खादी संस्थानों के प्रतिनिधियों और बुनकरों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि मेला अवधि में उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

इस मौके पर डीएम ने कहा कि बिहार की खादी की विश्वसनीयता पूरे देश में है। मधुबनी, नालंदा और भागलपुर सहित अनेक जिलों में खादी और हथकरघा के वस्त्र बनाए जाते हैं। नेपुरा गांव के बुनकरों द्वारा बनाए गए कपड़े काफी आरामदायक होते हैं। इसी तरह नालंदा जिले के बसबन बीघा में बुनकरों द्वारा तैयार बावन बूटी साड़ी एवं चादरों की ख्याति देश विदेश में है।

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा लगाया गया खादी मेला एवं उद्यमी बाजार में कुल 135 स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें 41 खादी संस्थाएं, हैंडीक्राफ्ट के 13 संस्थान, हैंडलूम की 30 दुकानें, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के नालंदा जिला के लाभुकों की 41 दुकानें लगाई गई हैं।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र नालंदा के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक विवेक चंद्र पटेल, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी अभय कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी पटना राजीव कुमार शर्मा, कमलेश कुमार त्रिवेदी, दिलीप कुमार,अभिषेक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version