नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया पुल के पास ट्रक और सूमो के बीच हुई भीषण टक्कर में सूमो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक बृद्ध महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई।
मृतक सूमो ड्राइवर की पहचान औंगारी थाना के रंजीत कुमार के रुप में हुई है। उसके पास से एक दैनिक अखबार के एसएमटी ड्राइवर का कार्ड मिला है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के अनुसार आज शुक्रवार की अहले सुबह सरमेरा बिहटा पथ पर चिरैया पुल के पास एक ट्रक व सूमो में टक्कर को गयी। जिसमें सूमो ड्राइवर रंजीत कुमार की मौत हो गयी, जबकि सूमो पर ही बैठी एक वृद्ध महिला जख्मी हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
राजगीर किला मैदान की खुदाई से मौर्यकालीन इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय
अतिक्रमण से खतरे में बिहारशरीफ की जीवन रेखा पंचाने नदी का अस्तित्व
राजगीर मकर संक्रांति मेला की तैयारी जोरों पर, यहाँ पहली बार बन रहा जर्मन हैंगर
सोहसराय थानेदार का वायरल हुआ भरी भीड़ में गाली-गलौज करता वीडियो
BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक