हिलसा में किशोर शव मिलने के बाद ग्रामीणों का हंगामा, सड़क जाम

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया। जूनियार पंचायत के चक्कमुन्ना गांव निवासी 15 वर्षीय उदय कुमार का शव मई गांव के पास आहर में तैरता हुआ मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग को मीनाबाजार चौराहे पर जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
मृतक उदय कुमार चक्कमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद का पुत्र था। जानकारी के अनुसार उदय बीते दिन सुबह अपनी दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। अगले दिन उसका शव मई गांव के पास आहर पइन में तैरता हुआ मिला।
परिजनों ने शव की स्थिति देखकर गला दबाकर हत्या की आशंका जताई और इसे एक सुनियोजित अपराध बताया। मृतक के पिता इंदल प्रसाद ने कहा कि मेरे बेटे को निर्मम तरीके से मारपीट कर गला दबाकर मारा गया और सबूत मिटाने के लिए शव को पानी भरे पइन में फेंक दिया गया।
शव मिलने की सूचना फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर मीनाबाजार चौराहे के पास शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सड़क जाम होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक चले इस जाम के कारण मुख्य मार्ग पर लंबी कतारें लग गईं।
मृतक के पिता इंदल प्रसाद ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद भी पुलिस उनके घर नहीं पहुंची और जांच में सुस्ती बरती जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं की।
सड़क जाम की सूचना मिलने पर हिलसा डीएसपी शैलजा और थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, जिसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।
डीएसपी शैलजा ने बताया कि मृतक के पिता इंदल प्रसाद के बयान के आधार पर तीन नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच का भरोसा दिलाया है।









