Home खोज-खबर यहाँ पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा बहाई जा रही है...

यहाँ पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा बहाई जा रही है शराब की गंगा

0

नगरनौसा (नालन्दा दर्पण )। स्थानीय  नगरनौसा थाना क्षेत्र के एक पंचायत समिति उम्मीदवार दीपक कुमार, जो आज पंचायत समिति पद के लिए दामोदरपुर बल्धा से नामांकन भरने आए थे। नामांकन भरने के पश्चात उनके समर्थक तो दूर, खुद उनके चाचा जी भी नशे में झूलते नजर आए।

During the दला nomination of Panchayat elections in Nagarnausa the Ganges of liquor is being shed like this 1इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंचायत समिति पद के उम्मीदवार दीपक कुमार के समर्थक किस प्रकार खुलेआम अवैध शराब, जो कि बिहार में प्रतिबंधित है, मीडिया को देखते ही अपना अपना गिलास छोड़कर मुंह छुपा कर भागने लगते हैं। लेकिन मुँह छुपाकर निकलते वक्त भी मीडिया के कैद में हो गए।

बताते चलें कि बिहार राज्य में पूर्णता शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन कहीं न कहीं स्थानीय थाना की मिलीभगत से यह धंधा फल फूल रहा है।

इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी। लेकिन बारंबार शिकायत के बावजूद भी नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह अपनी अलग धुन में रमे रहते हैं। परिणामस्वरूप चुनावी नामांकन में हर प्रत्याशी के द्वारा अपने समर्थकों के बीच शराब की गंगा बाहाई जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version