इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। प्रखंड के ग्रामीण इलाको से अहले सुबह खेतों में लगे धान की फसल में बोने के लिए खाद की खरीदारी हेतु इसलामपुर बाजार पहुंच जाते है और खाद विक्रेता की दुकान खुलने के लिए इंतजार करते रहते है।
इस दौरान पुलिस बल के द्घारा लोगों को कतारबद्घ तरीके से दुकान से लेकर सड़क किनारे लाइन में लोगों को खड़ा करवा दिया जा रहा है। ताकि लोग जरुरत के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके से बारी बारी से खाद की खरीदारी कर सके।
किसानो का कहना है कि इंतजार करने बाद भी खाद मिल जाय, यही बड़ी राहत की बात है। ताकि धन की फसल में हरियाली आ सके। वरना खाद नहीं मिलने पर धान की फसल बर्वाद हो जाएगा। जब तक खाद नहीं मिलेगा। तब तक लाइन में खड़े रहकर इंतजार करने के आलावे चारा ही क्या है?
-
यहाँ पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा बहाई जा रही है शराब की गंगा
-
शहीद दारोगा अवधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
-
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन कुल 137 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
-
पानी भरे गड्ढा से अधेड़ का शव बरामद, किया सड़क जाम, मिला 4 लाख मुआवजा, यूडी केस दर्ज
-
गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान मुहाने नदी में डूबे 5 बच्चियों में 3 की मौत