Home नालंदा आज सभी प्रायवेट क्लीनिक और अस्पतालों में इमरजेंसी ओपीडी सेवा बंद

आज सभी प्रायवेट क्लीनिक और अस्पतालों में इमरजेंसी ओपीडी सेवा बंद

नालंदा दर्पण डेस्क। विम्स पावापुरी अस्पताल में चिकित्सकों के साथ मारपीट एवं उनपर रोड़ेबाजी की घटना को आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोशिएशन) ने काफी गंभीरता से लिया है।

आइएमए की नालंदा शाखा के अनुसार घटना के विरोध में आज गुरुवार 6 जून को सभी निजी क्लिनिक और निजी अस्पताल में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी। सभी चिकित्सक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सेवाएं नहीं देंगे।

आइएमए के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विम्स पावापुरी में चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना और रोड़ेबाजी हुई, जो काफी अशोभनीय है। इस मामले में जो भी दोषी हैं, उसे गिरफ्तार किया जाए और मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाए, ताकि मरीज को इलाज करने में कोई परेशानी न हो।

वहीं, आईएमए के जिला सचिव डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को बेहतर ढंग का माहौल बनाकर काम करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को लेकर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जिले के आईएमए के सभी चिकित्सक रहेंगे। इमरजेंसी सेवाएं ठप रहेगी।

इधर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने कहा कि बच्चा का केस तो हमेशा इमरजेंसी ही होता है। महीने के 30 दिन और 24 घंटे बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version