Home नालंदा  शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2 की तैयारी में जुटे नियोजित शिक्षक

 शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2 की तैयारी में जुटे नियोजित शिक्षक

0
Employed teachers are busy preparing for Teacher Competency Test-2
Employed teachers are busy preparing for Teacher Competency Test-2

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मों का दर्जा देने के लिए बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सक्षमता परीक्षा-2 का आयोजन किया जाने वाला है। विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन 26 से 28 जून के बीच दो पालियों में किया जाएगा।

परीक्षा की तिथि घोषित होते ही जिले के नियोजित शिक्षक गंभीरता पूर्वक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। अभी जिले के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी भी है। नियोजित शिक्षकों के द्वारा छुट्टियों का उपयोग परीक्षा की तैयारी में किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिले में विभिन्न स्तर के लगभग 9500 नियोजित शिक्षक हैं। इनमें से 5266 शिक्षक सक्षमता परीक्षा-1 में शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 4466 शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण भी कर चुके हैं। शेष बचे शिक्षकों में से लगभग 4400 शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2 में शामिल होने वाले हैं।

सक्षमता परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे तथा सरकार के द्वारा इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा भी प्रदान किया जाएगा। इससे परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शिक्षक सभी कार्य छोड़कर पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं।

विभाग द्वारा जल्दी ही परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों की यह सक्षमता परीक्षा लगभग 2 घंटे 30 मिनट की होगी। परीक्षा का आयोजन सीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन दो पालियां में किया जाएगा।

सामान्य कोटि के शिक्षकों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40 फ़ीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसी प्रकार ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 36.5 फ़ीसदी अंक जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग तथा महिला कोटि के शिक्षकों को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

केके पाठक के विभागीय तबादला से खुश क्यों हैं सरकारी गुरुजी?

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version