बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत फ्लाई ओवर निर्माण कार्य जोरों पर

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बिहारशरीफ में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में अब गार्डर लांचिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे शहरवासियों को जल्द ही बेहतर यातायात सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
इस कार्य को सुरक्षित और सुचारू रूप से पूरा करने के लिए विशेष आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। ताकि आस-पास के घरों और दुकानों को कोई नुकसान न हो।
नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने बताया कि फ्लाई ओवर पर कुल 27 गार्डर लांच किए जाने हैं। भरावपर क्षेत्र, जहां यह निर्माण कार्य चल रहा है, एक घनी आबादी वाला इलाका है। इस कारण गार्डर लांचिंग के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि घनी बस्ती में कार्य करने की चुनौतियों को देखते हुए हमने आधुनिक तकनीकी मशीनें मंगाई हैं। इन मशीनों की मदद से कार्य को सुरक्षित और तेजी से पूरा किया जा रहा है। गार्डर लांचिंग का कार्य बीती रात से शुरू हो चुका है और इसे 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि गार्डर लांचिंग के साथ-साथ फ्लाई ओवर की सड़क का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि जुलाई के अंत तक यह फ्लाई ओवर पूरी तरह तैयार हो जाए। इससे न केवल बिहारशरीफ के यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
इस निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। भरावपर मोड़ पर बिजली के कई पोल और हाई वोल्टेज तार मौजूद हैं, जो गार्डर लांचिंग के दौरान खतरा पैदा कर सकते हैं।
इसे देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कार्य के दौरान प्रतिदिन सुबह 3 बजे से 8 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। खास तौर पर जिन दिनों गार्डर लांचिंग का कार्य होगा, उन दिनों 3 नंबर फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रखी जाएगी।
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से इस निर्माण कार्य के दौरान धैर्य और सहयोग की अपील की है। नगर आयुक्त ने कहा कि यह फ्लाई ओवर बिहारशरीफ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए गए हैं।









