Home नालंदा BPSC TRE-3.0 अध्यापक बहाली पुनर्परीक्षा का डेटशीट जारी, जाने कब किस विषय...

BPSC TRE-3.0 अध्यापक बहाली पुनर्परीक्षा का डेटशीट जारी, जाने कब किस विषय की होगी परीक्षा

0
TRE-3.0 BPSC teacher recruitment re-examination date sheet released, know when and which subject will be examined

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने तीसरी अध्यापक बहाली पुनर्परीक्षा (BPSC TRE-3.0)  का डेटशीट जारी कर दी है।

जारी सूचना के अनुसार विज्ञापन संख्या-22 / 2024, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता 19 जुलाई, 2024, 20 जुलाई, 2024 एवं 21 जुलाई, 2024 को एकल पाली तथा 22 जुलाई, 2024 को दो पालियों में राज्य स्थित विभिन्न जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।

19 जुलाई, 2024 को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.30 बजे अपराह्न तक विषय: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्गः 6-8 के सभी विषय की पुनर्परीक्षा ली जाएगी।

वहीं 20 जुलाई, 2024 को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.30 बजे अपराह्न तक विषय: सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्गः 1-5 के सभी विषयों के लिए विषय: सामान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्गः 1-5 की पुनर्परीक्षा होगी।

वहीं 21 जुलाई, 2024 को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.30 बजे अपराह्न तक विषय: हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान, i. शिक्षा विभाग वर्गः 9-10 ( माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए) एवं ii. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्गः 6-10 के लिए विषय- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा की पुनर्परीक्षा ली जाएगी।

वहीं 22 जुलाई, 2024 को दो पालियों में पुनर्परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली- 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक) वर्ग 11-12 ( सभी विषय) i. शिक्षा विभाग ii. अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं द्वितीय पाली- 02.30 बजे अपराह्न से 105.00 बजे अपराह्न तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग: 6-10 कम्प्यूटर एवं संगीत / कला विषय की पुनर्परीक्षा ली जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version