अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      नालंदा नगर पंचायत में बुलायी गयी सामान्य बोर्ड की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर में गडबड़ी को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा

      "नालंदा नगर पंचायत के पार्षदों ने राजगीर अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिखकर अति शीघ्र करवायी की मांग किया है....

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 03 के पार्षद पंकज कुमार ने बताया कि पिछले बोर्ड की बैठक पत्रांक 111 के माध्यम से दिनांक 14 मार्च 2023 को बुलाई गई थी।जिसमें सभी वार्डों में 7.5 लाख की एक-एक योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी।

      बावजूद मनमाने तरीके से पूर्व मुखिया रंजीत कुमार द्वारा मुख्य पार्षद को अपने गिरफ्त में लेकर दबंगता से सभी कार्यो में दखल दिया जा रहा तथा किसी वार्ड में 2 तो किसी वार्ड 3 या 4 योजना करवाई गई है।

      इसके बाद लगभग 3 महीने से अधिक बीत जाने पर भी बैठक नहीं बुलाई गई। तत्पश्चात लगभग 7 पार्षदों द्वारा बैठक बुलाने की गुहार मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को दिनांक 22/6/2023 को पत्र के माध्यम से लगाया।

      अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत के प्रशासक हरकत में आते हैं तथा दिनांक 26/ 06/ 2023 को आनन-फानन में बोर्ड की सामान्य बैठक बुलाई जाती है।

      बैठक में कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर के दौरान उसमें बहुत सारी गड़बड़ियां पाई गई। जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी पार्षदों ने मुख्य पार्षद के समक्ष कार्यवाही रजिस्टर को सभा कक्ष में ही समाप्त करने की गुहार लगाया।

      इस पर मुख्य पार्षद की भी सहमति प्रदान की गई। परंतु सभा कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी के मौजूदगी में स्थानीय पूर्व मुखिया रंजीत कुमार एवं उनके गुर्गे अरमान द्वारा जबरदस्ती मनमानी करते हुए रजिस्टर को सभाकक्ष से बाहर ले जाकर बगैर कार्यवाही की समाप्ति की संपुष्टि करते हुए चला जाता है, जो कि असंवैधानिक है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!