बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कृषि सेवा क्षेत्र में बड़ा सुनहरा मौका सामने आया है। कृषि विभाग के आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) के अंतर्गत कौशल विकास मिशन योजना के तहत 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से कृषि विभाग के खर्चे पर आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को कोई आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
यह प्रशिक्षण युवाओं को कृषि विस्तार सेवा प्रदाता बनने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करेगा। 30-30 के बैच में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान अल्पाहार की भी व्यवस्था होगी। यह अवसर केवल इंटर पास युवाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जिले के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजर, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज आत्मा कार्यालय में जमा करने होंगे या डाक के माध्यम से भेजने होंगे। इसके लिए जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष, प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
यह कार्यक्रम न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि उन्हें कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। इच्छुक युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और इस मौके का लाभ उठाएं।
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU