बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी सरकारी स्कूल ग्रीष्मावकाश बाद आज 16 मई से खुल गए। लेकिन स्कूल की समय सारणी को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक के खिलाफ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश दी गई थी। हालांकि इन छुट्टियों के दौरान भी स्कूल के कमजोर बच्चों के लिए दक्ष तथा विशेष कक्षाओं का प्रातःकालीन आयोजन होता रहा।
अब गुरुवार से सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में पूर्वाहन 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। विभाग के द्वारा 12:00 बजे दोपहर के बाद भी 1:30 बजे तक मिशन दक्ष तथा विशेष कक्षाओं की तर्ज पर कमजोर बच्चों के लिए अलग से कक्षाएं संचालित करने का भी निर्देश दिया गया है।
इसे लेकर जिले के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि प्रातः 6:00 बजे नित्य क्रिया कर्म, नाश्ता आदि कर तैयार होकर रोज स्कूल कैसे पहुंच पाएंगे।
उधर, कई शिक्षक संघ भी पूर्वाहन 6:00 बजे से स्कूल संचालन कड़ी आपत्ति जताई है। वे 12:00 बजे दोपहर से 1:30 बजे तक कमजोर बच्चों को पढ़ाए जाने के आदेश पर भी विरोध प्रकट कर रहे हैं।
इसी बीच सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में पढ़न वाले कमजोर छात्र-छात्राएं, जो वार्षिक हैं परीक्षा में फेल हो गए थे, उन्हें विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित कर सफल होने का एक और अवसर दिया जा रहा है।
बता दें कि बिहार स्कूल परीक्षा समिति के द्वारा 16 मई से 29 मई तक दो पालियों में विशेष परीक्षा का आयोजन कर वैसे बच्चों को उत्तीर्ण करने का अवसर दिया जा रहा है। इस परीक्षा पास करने पर छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रोन्नति दे दी जाएगी।
- राजगीर अंचल कार्यालय में कमाई का जरिया बना परिमार्जन, जान बूझकर होता है छेड़छाड़
- जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा