Home नालंदा फ्री सरकारी कोचिंग का लाभ उठाएं छात्र, हर माह 1000 रुपये छात्रवृत्ति...

फ्री सरकारी कोचिंग का लाभ उठाएं छात्र, हर माह 1000 रुपये छात्रवृत्ति भी मिलेगी

0

नालंदा दर्पण डेस्क। आज के दौर में आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है। ऐसे कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों को साकार करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।

फिलहाल बिहार राज्य के नौ प्रमंडलो के विभिन्न जिला मुख्यालय में परीक्षा समिति के द्वारा कोचिंग संस्थान संचालित किये जा रहे हैं। यहां वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तथा मेधावी विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निःशुल्क मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जा रही है। विशेष रूप से जिन छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में 90 फ़ीसदी तक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें बिहार बोर्ड के द्वारा विभिन्न 9 प्रमंडलो में गैर आवासीय कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।

गरीब और मेधावी विद्यार्थी अपने निवास के आसपास इस कोचिंग सुविधा का लाभ उठा कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।  इन कोचिंग संस्थानों में दिल्ली, कोटा, हैदराबाद, कोलकाता आदि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के

माध्यम से भी आईआईटी, जेईई तथा नीट की निःशुल्क तैयारी कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के द्वारा 11 मई से 18 मई तक छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगी गई है। आवेदन के बाद छात्र- छात्राओं की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न प्रमंडल में मौजूद कोचिंग संस्थानों के लिए उनका चयन किया जाएगा।

इन कोचिंग संस्थानों में चयनित छात्र- छात्राओं को निःशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान किया जाएगा। बिहार बोर्ड के द्वारा इन कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 24 महीने तक 1000 रू प्रति महीने की छात्रवृत्ति दी जायेगी। इसके पूर्व भी बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक परीक्षा के टॉप 20 छात्र- छात्राओं को निःशुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा प्रदान की गई थी।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पटना, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर तथा मुंगेर में कोचिंग संस्थान संचालित किये जा रहे हैं। विद्यार्थी अपने आसपास के जिलों के कोचिंग संस्थानों में नामांकन लेकर मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version